करियर के शिखर पर शादी की, देश छोड़कर विदेश में बस गईं, पति ने बच्चे की इच्छा जताई तो रातों-रात तलाक दे दिया।
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखते ही वह मुकाम हासिल किया जिसका सपना हर अभिनेता देखता है। अपने करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में खूब शोहरत हासिल की लेकिन वह अपनी लोकप्रियता बरकरार नहीं रख पाईं. अपने करियर के चरम पर शादी करने के बाद उन्होंने पर्दे को अलविदा कह दिया और जब सालों बाद वह वापस लौटीं तो दर्शकों ने उन्हें उसी तरह स्वीकार नहीं किया।
पूजा बत्रा ने अपने करियर की शुरुआत सौंदर्य प्रतियोगिताओं से की थी। साधारण परिवार में जन्मी पूजा बत्रा के पिता सेना में थे और उनकी मां एक मॉडल थीं। अपनी मां से प्रेरित होकर अभिनेत्री ने मॉडलिंग में कदम रखा और यहीं से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया।
पूजा बत्रा ने 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस को लॉरेल साबुन और हेड एंड शोल्डर के विज्ञापनों से काफी नोटिस किया गया और यहीं से उन्हें काम मिलना शुरू हुआ।
पूजा बत्रा ने 1997 में अनिल कपूर और तब्बू की फिल्म वरासत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसके बाद उन्होंने 'भाई', 'हसीना मान जाए', 'दिल ने फिर याद क्या' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
अभिनेत्री का करियर अभी रफ्तार पकड़ ही रहा था कि करीब 30 फिल्मों में काम करने के बाद अपने करियर के चरम पर उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। पूजा बत्रा ने 30 फिल्मों के बाद अमेरिकी डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली।
शादी के बाद पूजा सब कुछ छोड़कर अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं और वहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। कई सालों तक सुखी वैवाहिक जीवन जीने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और उन्होंने 2011 में अमेरिकी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शादी के कुछ साल बाद पूजा बत्रा फिल्मों में वापसी करना चाहती थीं लेकिन उनके पति सोनू अहलूवालिया इसके सख्त खिलाफ थे। बॉलीवुड वेडिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पूर्व पति शादी के बाद अपना परिवार बढ़ाना चाहते थे और बच्चे चाहते थे, लेकिन पूजा ऐसा नहीं चाहती थीं.
पूजा बत्रा अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती थीं और फिल्मों में वापसी करना चाहती थीं। एक्ट्रेस बच्चे नहीं चाहती थीं. जब इन मुद्दों पर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई तो 2011 में उनका तलाक हो गया और एक्ट्रेस भारत लौट आईं।
2011 में भारत लौटने के बाद पूजा ने फिल्मों में नई पारी शुरू की। वह 'हम तुम शबाना', 'एबीसीडी 2', 'किलर पंजाबी', 'मिरर गेम', 'स्क्वाड' जैसी फिल्मों में नजर आईं। दूसरी पारी में पूजा दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं.
साल 2019 में पूजा बत्रा ने एक्टर नवाब शाह से दूसरी शादी की। नवाब शाह ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया। वे ज्यादातर एक्शन फिल्मों में ही नजर आते हैं। नवाब शाह को 'भाग मिल्खा भाग', 'डॉन 2' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
No comments