समलैंगिक लड़की, भाभी से रिश्ता और भाई से दुश्मनी...डबल मर्डर की ये खौफनाक कहानी आपका दिल दहला देगी।
घटना की सुबह से ही किसी ने घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. उन्होंने हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की मदद की. क्योंकि जिसने भी कैमरा बंद किया वह पुलिस की नजर में हत्यारा था.
एक ही घर में दो लोगों की हत्या. मां-बेटे की मौत हो गई. संयोगवश जिस समय दोहरे हत्याकांड की यह घटना घटी, उस समय परिवार की इकलौती बेटी घर से बाहर थी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को एक अजीब बात पता चली, जिसके मुताबिक दोहरे हत्याकांड की सुबह से ही किसी ने घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. उन्होंने हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की मदद की. क्योंकि जिसने भी कैमरा बंद किया वह पुलिस की नजर में हत्यारा था. वहीं इस मामले में जब हत्यारे का चेहरा सामने आया तो पुलिस समेत हर कोई हैरान रह गया.
23 जून 2024, यमुनानगर, हरियाणा
रविवार 23 जून की शाम अचानक लोग सदमे में आ गए. क्योंकि शहर के आजाद नगर इलाके के एक घर से मां-बेटे की हत्या की खबर आई थी. रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े किसी की हत्या कर देना बड़ी बात थी. और ये डबल मर्डर का मामला था. जिस परिवार में मां-बेटे की हत्या हुई. इस परिवार में कुल तीन लोग थे. 45 साल की मीना, 23 साल का बेटा राहुल और राहुल की बड़ी बहन 27 साल की काजल। संयोग से, जब मीना और राहुल की हत्या हुई तो काजल घर पर नहीं थी। घटना के दौरान हत्यारों ने जिस तरह से घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, उसे देखकर लग रहा था कि उनका इरादा डकैती करने का था, जिसके चलते उन्होंने घर की महिला और उसके बेटे की जान ले ली.
घर में मां और भाई के शव पड़े थे।
शाम करीब चार बजे बेटी काजल घर लौटी तो घर का यह नजारा देखकर दंग रह गई। घर का दरवाजा खुला था. उसके भाई राहुल का शव ड्राइंग रूम में फर्श पर पड़ा था। पहले तो उसे समझ नहीं आया कि क्या करे लेकिन फिर वह हिम्मत करके कमरे के अंदर गई और वहां उसने जो देखा उसके बाद उसकी हिम्मत टूट गई। अंदर बेडरूम में बिस्तर पर उसकी मां मीना का भी शव पड़ा हुआ था। अब काजल चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और आसपास के लोगों को जानकारी दी। उन्होंने खुद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अपने घर में हुई दुखद घटना की जानकारी दी.
सिर पर वार कर और गला घोंट कर उसकी हत्या की गयी थी.
आनन-फानन में यमुनानगर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई. तब तक काजल के रिश्तेदार और पड़ोसी भी वहां जमा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मीना और राहुल की सिर पर भारी वस्तु से वार कर और गला घोंट कर हत्या की गई थी. जिस मोबाइल चार्जिंग केबल से दोनों की हत्या की गई वह भी घटनास्थल पर मिला। इसके अलावा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
घर में लगा सीसीटीवी बंद था.
लेकिन इसी दौरान पुलिस ने देखा कि हत्यारों ने घर में लगे एकमात्र सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया है. और ये अपने आप में एक अजीब बात थी. आमतौर पर चोर कैमरे में कैद होने से बचने के लिए अपने डीवीआर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी ले जाते हैं, लेकिन यहां हत्यारों ने सीसीटीवी डीवीआर गायब करने के बजाय उसे ही बंद कर दिया। सीसीटीवी कैमरे को बंद करना भी अजीब था क्योंकि यह अपरिहार्य था कि कैमरे को बंद करने से पहले फुटेज कैमरे में कैद हो जाए और यह भी सुनिश्चित हो जाए कि कोई लुटेरा या हत्यारा पकड़ा जाए।
मां ने जूस लाने का संदेश भेजा था.
हालांकि हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन घर की इकलौती बेटी काजल घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने पहली बार शव देखे। ऐसे में पुलिस ने काजल से ही पूछताछ शुरू कर दी. काजल ने बताया कि वह दोपहर में ब्यूटी पार्लर गई थी। और घर लौटते वक्त उनकी मां ने उन्हें जूस के दो पैकेट लाने का संदेश भेजा. लेकिन जैसे ही वह बाजार से घर लौटी, उसकी दुनिया उजड़ गई। मां और भाई की हत्या कर दी गई. काजल द्वारा लाए गए जूस के पैकेट भी घर में मौजूद थे और काजल ने पुलिस को अपनी मां के मोबाइल से भेजा गया जूस का मैसेज भी दिखाया. इस मामले में काजल सच बोल रही थीं.
No comments