Breaking News

'मुस्लिम नेता' रूबी खान की अपील, भगवान कृष्ण के 'मंदिर निर्माण' की बाधा दूर की जाए.

मथुरा, श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के बीच, मुस्लिम समुदाय के नेता रूबी खान, आसिफ खान और एक दर्जन अन्य लोगों ने हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा को एक पत्र सौंपा है। मुस्लिम समुदाय ने कहा कि भारत में एकता बनाए रखने के लिए, जहां सभी हिंदू, मुस्लिम और अन्य धर्मों के लोग रहते हैं, 

भगवान श्री कृष्ण को अपने मूल गर्भगृह में मौजूद रहना चाहिए। मुगलों द्वारा मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद एकता और अखंडता पर अभिशाप है। इसके बजाय, ईदगाह को मुस्लिम बहुल इलाके में बनाया जाना चाहिए।


रूबी खान ने कहा कि कोर्ट ने सभी मामले स्वीकार कर लिए हैं, अब मुस्लिम पक्ष इसे पलट नहीं सकता. अगर अयोध्या जैसा फैसला दिया गया तो मुस्लिम समाज के सम्मान पर असर पड़ेगा, 


इसलिए फैसला कोर्ट के बाहर होना चाहिए. आसिफ खान और सलीम खान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए सबका साथ सबका विकास का नारा देकर एक विकसित देश बनाना चाहते हैं, यह मिशन तभी पूरा हो सकता है 


जब योगेश्वर श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बने. बहुसंख्यक हिंदुओं द्वारा पूजे जाने वाले मुस्लिम समुदाय को अपना बड़ा दिल दिखाना चाहिए।' हिंदू नेता और पार्टी दिनेश शर्मा ने कहा कि हम मुस्लिम समुदाय की इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत करते हैं.

मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट से झटका लगा


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में लंबित 18 सिविल मामलों पर अपना फैसला सुनाया है। सभी मामले विचारणीय हैं. हाई कोर्ट ने कहा है कि हिंदू पक्ष की ओर से दायर सिविल मुकदमा संज्ञेय है.

 मुस्लिम पक्ष ने 18 सिविल मुकदमों की पोषणीयता (सुनवाई) को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने सिविल वाद की पोषणीयता को लेकर दायर याचिका पर दिनभर चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।


 सभी 18 वादकारियों ने मथुरा में कटरा केशव देव मंदिर के साथ-साथ 13.37 एकड़ परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की प्रार्थना की है। यह भी प्रार्थना की गई है कि मौजूदा ढांचे को ध्वस्त कर दिया जाए।

No comments