बांग्लादेश आर्मी राज: शेख हसीना का विमान यूपी के हिंडन एयरबेस पर क्यों उतरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतारा गया?
शेख हसीना का विमान कहां उतरेगा इसकी जानकारी लैंडिंग तक गुप्त रखी गई. सुरक्षा कारणों से आम आदमी को यह नहीं पता होता था कि उसका विमान कहां उतरेगा.
बांग्लादेश से निकलने के बाद शेख हसीना का विमान सीधे भारत के लिए उड़ान भरा और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ समय के लिए भारत में रहेंगी और उसके बाद वह कहीं और जा सकती हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में सेना ने शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंका है और सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. अब आपको बताते हैं कि शेख हसीना के विमान को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईजीआई जैसे वीआईपी एयरपोर्ट की बजाय गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर क्यों उतारा गया।
हिंडन एयरबेस पर क्यों उतरा शेख हसीना का विमान?
आमतौर पर जब कोई राष्ट्राध्यक्ष भारत आता है तो उसका स्वागत दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर किया जाता है। लेकिन इस बार शेख हसीना के साथ ऐसा नहीं हुआ. उनके विमान को यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतारा गया। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन इसकी असली कहानी कुछ और है.
दरअसल, हिंडन एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है। यहां वायुसेना का नियंत्रण है. इस एयरबेस पर भारत के कई परमाणु क्षमता वाले विमान और फाइटर जेट हमेशा मौजूद रहते हैं। इसके अलावा यहां की सुरक्षा सामान्य हवाई अड्डों से भी ज्यादा मजबूत है. जिन परिस्थितियों में शेख हसीना भारत आईं, वे सामान्य नहीं हैं। यही वजह है कि शेख हसीना के विमान को दिल्ली के व्यस्त आईजीआई एयरपोर्ट की बजाय यूपी के हिंडन में उतारा गया.
अगर शेख हसीना दिल्ली आ जातीं तो क्या होता?
शेख हसीना का विमान कहां उतरेगा इसकी जानकारी लैंडिंग तक गुप्त रखी गई. सुरक्षा कारणों से आम आदमी को यह नहीं पता होता था कि उसका विमान कहां उतरेगा. जानकारों के मुताबिक ये भारतीय खुफिया एजेंसियों की रणनीति हो सकती है कि उन्होंने शेख हसीना के विमान को दिल्ली में नहीं बल्कि यूपी में उतारा. इसके अलावा दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट भी काफी व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां हर दिन वीआईपी मूवमेंट रहता है।
अगर शेख हसीना का विमान दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरता, तो सुरक्षा व्यवस्था को संभालना और उन्हें हवाईअड्डे से सड़क मार्ग से सुरक्षित पहुंचाना बेहद मुश्किल होता। जानकारों के मुताबिक इन्हीं कारणों से शेख हसीना के विमान को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की बजाय यूपी के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा गया.
No comments